Dadasaheb Phalke Award: सुपरस्टार रजनीकांत के सिर सजेगा एक और ताज, मिलने जा रहा है 'दादा साहेब फाल्के अवार्ड'
अभिनेता रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पांच सदस्यीय ज्यूरी ने एकमत से रजनीकांत के नाम पर मुहर लगाई है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में एक अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा. इसका ऐलान आज केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने किया. उन्होंने ट्वीट करके बताया की ''मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फ़ाल्के अवार्ड रजनीकांत को मिला है. 5 सदस्यों की ज्यूरी आशा भोंसले, सुभाष घई, मोहनलाल, शंकर महादेवन, बिस्वजीत चटर्जी ने एकमत से इसकी सिफारिश की है.''
गौरतलब है कि भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के के नाम पर भारत सरकार ने 1969 में यह पुरस्कार शुरू किया था और इसे भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च पुरस्कार कहा जाता है. वर्ष 2018 का फाल्के पुरस्कर अभिनेता अमिताभ बच्चन को दिया गया था.
आपको बता दे कि 12 दिसंबर 1950 को रजनीकांत का का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. वो बेंगलुरू के गरीब मराठी परिवार में जन्मे थे. लेकिन रजनीकांत ने अपनी मेहनत और कड़े संघर्ष की बदौलत टॉलीवुड में ही नहीं बॉलीवुड में भी काफी नाम कमाया. साउथ में तो रजनीकांत को थलाइवा और भगवान कहा जाता है.