चुलबुल पांडे के दिल के करीबी, फरेबी नैन वाली हबीबी के लिए पेश है दबंग 3 का अगला गाना 'हबीबी के नैन'

फिल्म दबंग 3 के निर्माता दर्शकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. फिल्म से प्रत्येक दिन ऑडियो रिलीज किया जा रहा हैं जिसे देश की जनता द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है. अब निर्माताओं ने फिल्म से छठे गीत का ऑडियो जारी कर दिया है, जिसका शीर्षक 'हबीबी के नैन' है. चुलबुल पांडे के दिल से निकला यह गाना उनके प्यार को समर्पित है.

दबंग का नया गाना 'हबीबी के नैन' (Photo Credits: You Tube)

Dabangg 3 Songs: फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) के निर्माता दर्शकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. फिल्म से प्रत्येक दिन ऑडियो रिलीज किया जा रहा हैं जिसे देश की जनता द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है और कई गाने अभी से चार्टबस्टर की सूची में शामिल हो गए हैं. अब निर्माताओं ने फिल्म से छठे गीत का ऑडियो जारी कर दिया है, जिसका शीर्षक 'हबीबी के नैन' (Habibi ke Nain) है और यह एक रोमांटिक कव्वाली शैली का गीत है जिसे श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) और जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने अपनी खूबसूरत आवाज से नवाजा है.

चुलबुल पांडे के दिल से निकला यह गाना उनके प्यार को समर्पित है. इस गाने में एक बार फिर 'नैन' कनेक्शन देखने मिल रहा है. फ्रेंचाइजी के अन्य रोमांटिक नंबर जैसे कि 'तेरे मस्त मस्त दो नैन', 'नैना बड़े दगाबाज रे' और 'नैना लड़े' के बाद अब 'हबीबी के नैन' दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार है. इरफान कमाल (Irfan kamal) द्वारा लिखित 'हबीबी के नैन' प्रसिद्ध जोड़ी साजिद-वाजिद द्वारा रचित है. फिल्म के गाने, म्यूजिक पार्टनर 'टी-सीरीज' (T-Series) द्वारा सभी प्लेटफॉर्म पर जारी किये जाएंगे.

यह भी पढ़ें: सलमान खान की आवाज में रिलीज हुआ ‘दबंग 3’ का नया गाना ‘यूं करके’, यहां सुनें

अब तक फिल्म के सभी गानों को शानदार प्रतिक्रिया मिली है, और लगभग 26 मिलियन बार देखे जा चुके हैं. फिल्म दबंग 3 एल्बम का ज्यूकबॉक्स आज रिलीज किया जाएगा. साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म दबंग 3 प्रभुदेवा (Prabhu Deva) द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमान खान (Salman Khan), अरबाज खान (Arbaaz Khan) तथा निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है.

Share Now

\