सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है. इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें जताई जा रही थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर इसका रिजल्ट बेशक उम्मीद से कम माना जा सकता है. क्योंकि पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी इसके बिजनेस में बहुत उछाल नहीं आया है. दरअसल देशभर में CAA के खिलाफ चल रहे आंदोलन का ही असर है जो दबंग 3 की कमाई पर भी देखने को मिल रहा है.
ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने फिल्म दबंग 3 के दूसरे दिन की कमाई को सामने लाया है. तरण ने बताया कि प्रोटेस्ट का असर आज भी देखने को मिला. जिसके चलते पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी दबंग 3 का कलेक्शन 24.75 करोड़ तक ही जा पाया. असल में इस आंकड़े के अंदर 7 से 9 करोड़ का अंतर आना चाहिए था. लेकिन ऐसा देखने को मिल पाया. ऐसे में अब उम्मीदे फिल्म के तीसरे दिन की कमाई पर होंगी. हालांकि दो दिन के बाद इसकी कुल कमाई 49.25 करोड़ रही है.
#Dabangg3 stays in the same range on Day 2... Few circuits up, few down... Protests hit biz hard... Loses approx ₹ 7.5 cr to ₹ 9 cr in 2 days... Biz should see a turnaround on Day 3 [Sun]... Fri 24.50 cr, Sat 24.75 cr. Total: ₹ 49.25 cr. India biz. Note: All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2019
हालांकि सलमान खान की इस फिल्म की राह आने वाले समय में आसान नहीं होगी क्योंकि 27 दिसंबर को अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज रिलीज होने जा रही है. ऐसे में पहले से कम दर्शकों का खामियाजा उठा रही दबंग 3 को इसके आने से कमाई की रफ्तार में स्लो डाउन आना बिलकुल पॉसिबल है. अब ऐसे में सलमान की ये फिल्म आने वाले समय में क्या कमाल दिखाती है इस बेशक सभी की नजरें होंगी.