COVID-19: कोरोना वायरस से जंग में आगे आए विक्की कौशल, PM और CM फंड में करेंगे 1 करोड़ रूपए का दान
विक्की कौशल और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Instagram)

Coronavirus in India: भारत में तेजी से फैल कोरोना वायरस से निपटने के लिए बॉलिवुड के कई बड़े सेलिब्रिटी जब तक दान कर चुके हैं. फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से लोकप्रियता हासिल करने एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने भी आज कोरोनावायरस के साथ इस जंग में अपना योगदान देने की शपथ ली है. विक्की ने घोषणा करते हुए बताया कि वह प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपए का दान करेंगे.

विक्की ने इस बात की घोषणा इंस्टाग्राम पर करते लिखा, " मैं अपने प्रिय जनों के साथ अपने घर आकर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं, वही जरूरत की इस घड़ी में कई लोग परेशान हैं. मैं नम्रतापूर्वक शपथ लेता हूं कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपए का दान करूंगा."

 

View this post on Instagram

 

🙏🙏🙏

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

विक्की ने आगे लिखा, " इस लड़ाई में हम सब एक साथ हैं. आइए हम सब मिलकर अपना योगदान करें ताकि हम एक बेहतर और स्वस्थ भविष्य बना सकें." ये भी पढ़ें: Coronavirus: Rajinikanth, Prabhas, Mahesh Babu, Chiranjeevi सहित इन स्टार्स ने दिया करोड़ों का दान

बता दें कि विक्की हाल ही में फिल्म 'भूत: द हॉन्टेड शिप पार्ट वन' में नजर आए थे. अब वो जल्द ही शूजित सरकार की आनेवाली फिल्म 'सदार उधम सिंह' में नजर आएंगे.