COVID-19: रितेश देशमुख ने कोरोना वायरस के डर से हाथ धोते हुए शेयर किया ये मजेदार Video, इंटरनेट पर हुआ Viral
कोरोना वायरस के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन की घोषणा के बाद ज्यादतर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने घर पर मौजूद हैं. अब तक कई सारे सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके फैंस को इस बीमारी से सुरक्षित रहने की सलाह दी है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन की घोषणा के बाद ज्यादतर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने घर पर मौजूद हैं. अब तक कई सारे सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके फैंस को इस बीमारी से सुरक्षित रहने की सलाह दी है. आज रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी मजेदार अंदाज में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो हाथ धोते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करके रितेश ने फैंस का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें स्वच्छता का पालन करने की सलाह दी है.
रितेश ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में रितेश कोरोना वायरस के डर हाथ धो रहे हैं. इसे पोस्ट करके रितेश ने लिखा, "इतना करो ना मुझे प्यार."
आपको बता दें कि सेफ हैंड्स चैलेंज (Safe Hands Challenge) के तहत अब तक कई सारे बॉलीवुड एक्टर्स ने इसी तरह हाथ धोते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. इनमें प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, शिल्पा शेट्टी, अनुष्का शर्मा समेत अन्य कई नाम शामिल हैं.
बात करें फिल्मों की तो रितेश हाल ही में फिल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ नजर आए थे.