डोनेशन को लेकर यूजर ने सोनम कपूर पर साधा निशाना, एक्ट्रेस ने ऐसे रखी अपनी बात
सोनम कपूर (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते फिल्म इंडस्ट्री को भारी झटका लगा है. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए 19 मार्च से ही हर तरह की शूटिंग पर रोक लगा दिया गया था. जिसके बाद इंडस्ट्री के सामने सबसे बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ कि शूटिंग बंद किये जाने से सबसे ज्यादा असर रोजाना भत्ता पर काम करने वालो को पड़ेगा. जिसके बाद कई एसोसिएशन ने मेंबर्स के लिए मदद की अपील की. एसोसिएशन की तरफ से आई इस रिक्वेस्ट के बाद सोनम कपूर (Sonam Kapoor) उन सेलेब्स में थी जिन्होंने सबसे पहले मदद की पेशकश सामने रखी. सोनम ट्वीट करके मदद करने की इच्छा जाहिर की थी.

लेकिन अब एक यूजर ने सोनम कपूर को आड़े हाथ लेने की कोशिश की है. यूजर ने सोनम को टैग करते ही सवाल पूछा कि आप हमेशा सरकार और उसकी नीतियों की आलोचना करती हैं. लेकिन आज जब देश को आपकी जरूरत हैं तब आप देश नहीं बचा रही हैं. आप एक पाखंडी हो. यूजर के ट्वीट को देख सोनम का गुस्सा फूट पड़ा और वो खुद को चुप नहीं रख पाई. एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा कि मैं और मेरा परिवार कभी भी डोनेशन का प्रचार नहीं करते. जब तक ऑर्गनाइजेशन खुद ऐसा हमसे ऐसा करने के लिए नहीं कहता.

जाहिर सोनम ने यहां अपना पक्ष रख दिया. लेकिन आपको बता कि नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में FWICE के प्रेजिडेंट अशोक दुबे बताया कि बॉलीवुड सितारों ने भले ही सोशल मीडिया पर मदद की बात कही हो लेकिन अभी तक उन्हें किसी के पास कोई भी मदद नहीं मिली हैं. खबर में बताया गया कि फेडरेशन के सलाहकार अशोक पंडित से सोनम कपूर, मधुर भंडारकर, तब्बू, साजिद नाडियाडवाला सहित कई और लोगों का फोन जरूर आया, लेकिन मदद के नाम पर कोई रकम नहीं आई है.