कोरोना वायरस: घर पर स्केचिंग करते हुए टाइम स्पेंड कर रहे हैं सलमान खान, शेयर किया वीडियो

सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर 2 मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो स्केचिंग करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में सलमान ने अपने कल्चर की झलक दिखाई है.

सलमान खान स्केचिंग करते हुए (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) में कई टैलेंट कूट कूटकर भरा हुआ. सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग और चार्म से फैन्स का दिल चूरा लेने वाला ये एक्टर एक अच्छे सिंगर और पेंटर भी हैं. सलमान का यही हुनर एक बार फिर देखने को मिल रहा है. दरअसल कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते बॉलीवुड में शूटिंग रुकी पड़ी है और कामकाज पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है. ऐसे में हर सेलेब्स घर पर फ्री टाइम में अपने आप को एक्सप्लोर कर रहा है. ऐसा ही कुछ सलमान खान भी करते दिखाई दिए हैं. दरअसल सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर 2 मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो स्केचिंग करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में सलमान ने अपने कल्चर की झलक दिखाई है.

वीडियो की शुरुआत में ही सलमान खान कहते हैं कि जिस तरह के हम कपड़े पहनते है ये हमारे कल्चर की सबसे बढ़िया बात है. जिसके बाद सलमान अपनी स्केचिंग शुरू कर देते हैं. इस दौरान वो ऋतिक की फिल्म कहो ना प्यार का गाना भी गुनगुनाते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि सलमान अपने इस काम में पूरी तरह से डूबे दिखाई दे रहे हैं. जिसे देखकर कहना गलत नहीं होगा कि वो इसे बेहद ही एन्जॉय करते हैं.

वैसे आपको बता दे कि सलमान खान शूटिंग बंद होने से पहले सलमान अपनी नई फिल्म राधे की शूटिंग में बिजी थे. इस फिल्म में सलमान के साथ रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में नजर आने जा रही हैं.

Share Now

\