Coronavirus: शराब पीने से पेट में मर जाता है कोरोना वायरस? कार्तिक आर्यन के सवाल पर डॉक्टर ने बताई सच्चाई
कार्तिक आर्यन और डॉक्टर मीमांसा बुच (Photo Credits: Instagram)

Coronavirus in India: देशभर में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सरकार इसे लेकर जागरूकता फैलाने की तरह-तरह से कोशिशों में जुटी हुई है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी इंस्टाग्राम लाइव सेशन के जरिए डॉक्टरों के साथ मिलकर लोगों को कोरोना वायरस को लेकर कई अहम जानकारी दी थी. अब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही करते आ रहे हैं. कार्तिक इंस्टाग्राम पर 'कोकी पूछेगा' (Koki Puchhega) नाम से अपना एक शो होस्ट कर रहे हैं जिसके माध्यम से वो लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं. इस शो का दूसरा एपिसोड हाल ही में रिलीज किया गया जिसमें कार्तिक एक डॉक्टर के साथ मिलकर लोगों के सवालों के जवाब देते नजर आए.

शो के हालिया एपिसोड में कार्तिक डॉक्टर मीमांसा बुच के साथ नजर आए जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या कोरोना वायरस गर्म जगहों पर मर जाता है? इसपर डॉक्टर ने जवाबा दिया, "ये एक अफवाह है." इसके बाद पूछा गया कि क्या शराब पीने से कोरोना वायरस पेट में ही मर जाता है? इसपर भी जवाब आया कि ये झूठ है.

फिर सवाल किया गया कि क्या बच्चों को कोरोना वायरस नहीं होता और क्या ये चाइनीज फ़ूड खाने से होता है? इसपर भी डॉक्टर ने जवाब दिया कि ये भी अफवाह ही है. इसके बाद कार्तिक ने कहा कि कार्तिक आर्यन आपका फेवरेट एक्टर है? इसपर डॉक्टर ने कहा, "हां, ये बात सच है."

इंटरनेट पर कार्तिक का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है और मनोरंजन के साथ ही लोग इसके माध्यम से कोरोना वायरस से संबंधित अफवाहों को लेकर जागरूक भी हो रहे हैं.