कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट हुए बॉलीवुड सितारें, अमिताभ बच्चन से लेकर आलिया भट्ट तक ने फैन्स की अपील (Video)
अमिताभ बच्चन से लेकर आलिया भट्ट तक कई फ़िल्में सितारें एक ही वीडियो में नजर आए हैं. जहां सभी मिलकर कोरोना से संभलकर रहने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा हैं. देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 199 हो चुकी है. देशवासियों से लगातार संभलकर रहने की अपील की जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गुरूवार देश को संबोधित करते हुए सभी सेफ और स्वस्थ रहने की अपील की है. पीएम के अलावा बॉलीवुड सितारें भी लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों से घर पर बने रहने की अपील कर रहें हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन से लेकर आलिया भट्ट तक कई फ़िल्में सितारें एक ही वीडियो में नजर आए हैं. जहां सभी मिलकर कोरोना से संभलकर रहने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल महाराष्ट्र सरकार की मुहीम के तहत बनाए गए इस वीडियो में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रणवीर सिंह, अलिया भट्ट,शिल्पा शेट्टी, वरुण धवन, अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना जैसे तमाम सितारें इस वीडियो में कोरोना पर लोगों को जागरूक करते दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो.
तो वहीं इस बीच बॉलीवुड से ही एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. नामी सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी. हालांकि सिंगर पर आरोप है कि उन्होंने मामले पर लापरवाही बरती है और कई पार्टी में शामिल हुई हैं. इस पार्टी में कई बड़े नाम शामिल थे.