कोरोना वायरस: कनिका कपूर के नखरों से परेशान हुए अस्पताल के कर्मचारी, कर रही हैं ऐसी डिमांड !
कनिका कपूर (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस (Corona virus) से पीड़ित बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारियों के साथ सहकार्य नहीं कर रही हैं. लखनऊ (Lucknow) के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्ट्यूट फॉर मेडिकल साइंस में अपना उपचार करवा रही कनिका अस्पताल में फाइव सत्र सुविधाओं की डिमांड कर रही हैं. अस्पताल के डायरेक्टर आरके धीमान (RK Dhiman) ने बताया कि उन्हें यहां अलग से कमरा दिया गया है और सभी जरूरी चीजें मुहैय्या कराई जा रही हैं लेकिन फिर भी वो संतुष्ट नहीं हैं. इसके चलते अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर्स परेशान हैं. इस बात को लेकर अस्पताल ने सरकार की जानकारी दे दी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए हुए अपने इंटरव्यू में कनिका ने अस्पताल स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वें उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. अस्पताल में सुविधाओं को लेकर शिकायत करते हुए उन्होंने कहा कि उनके कमरे में काफी मच्छर है और ये गंदगी से भरा है. कनिका ने कहा कि खाने के लिए उन्हें केवल 2 केले और एक संतरा दिया गया जिसपर मक्खी- मच्छर बैठे थे.

 

View this post on Instagram

 

Thank you @milokmat for the honour #lokmatmoststylish #Singer #award #mumbai wearing @alexandermcqueen @dolcegabbana #H/M @shaylinayak

A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on

ये भी पढ़ें: कनिका कपूर विवाद: कोरोना वायरस से पीड़ित बेबी डॉल सिंगर का सोनम कपूर ने किया समर्थन तो जमकर हुईं Troll

कनिका ने कहा, "मैं यहां सुबह 11 बजे से आई हूं और मुझे पीने के लिए छोटी पानी की बोतल दी गई है. मैं इनसे कह रही हूं कि मुझे कुछ खाने के लिए दें लेकिन मुझे सिर्फ दो केले और एक संतरा दिया गया. मैं बहुत भूखी हूं. मैंने दवाई भी नहीं ली है. मुझे बुखार है और मैंने इन्हें बताया भी है लेकिन किसी ने भी मुझे अटेंड नहीं किया. मुझे दिया गया खाना भी वापस ले लिया गया. मुझे जो भी दिया जाए मैं नहीं खा सकती क्योंकि कुछ चीजों से मुझे एलर्जी है. मैं भूखी और प्यासी हूं और यहां मुझे अच्छा नहीं लग रहा है."

आगे बात करते हुए कनिका ने कहा, "मेरे साथ यहां दुर्व्यवहार हो रहा है जैसे मैं जेल में हूं. मेरे साथ बिना वजह कैदियों जैसा सलूक किया जा रहा है. मुझे अटेंड करने आए डॉक्टर से मैंने कहा कि कमरा साफ करवा दें तो उन्होंने जवाब दिया कि ये कोई फाइव स्टार होटल नहीं है जहां मैं ये सुविधाओं की उम्मीद करूं. उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी मेरे खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करेंगे क्योंकि मैंने सभी जानकारी छुपाई रखी. मुझे इस तरह की धमकी दी जा रही है."

गौरतलब है कि कनिका 10 दिन पहले लंदन से भारत वापस आई हैं. वो 9 मार्च को मुंबई आई और इसके बाद लखनऊ में कुछ इवेंट्स अटेंड किये.