Dhurandhar Movie Controversy: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' पर विवाद, दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा मामला; फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग
Photo- @Sahadatali24683/X

Dhurandhar Movie Controversy: नई दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है, जहां अशोक चक्र और सेना मेडल से सम्मानित शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उनका आरोप है कि रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म धुरंधर में उनके बेटे की जिंदगी, सेवा और गुप्त ऑपरेशनों से जुड़े हिस्सों का इस्तेमाल बिना किसी अनुमति के किया गया है. माता-पिता का कहना है कि न तो परिवार से सहमति ली गई और न ही भारतीय सेना से कोई आधिकारिक अनुमति हासिल की गई.

ये भी पढें: Alwar Horror: थार से बाइक सवार को कुचलने की कोशिश, वारदात से इलाके में दहशत; अलवर में गैंगवार का खौफनाक VIDEO वायरल

'शहीद की जिंदगी को मुनाफे के लिए बेचा'

परिवार ने कोर्ट में कहा है कि ट्रेलर और इंटरव्यू देखकर साफ लगता है कि फिल्म की कहानी मेजर शर्मा के कश्मीर में हुए अंडरकवर मिशनों और उनकी शहादत से प्रेरित है. उनका कहना है कि शहीद के जीवन को व्यावसायिक फायदा उठाने के लिए इस्तेमाल करना न सिर्फ असंवेदनशील है, बल्कि उनकी गरिमा के खिलाफ भी है. परिवार ने यह भी तर्क दिया कि कई मिशन अभी भी गोपनीय हैं और उनका सार्वजनिक चित्रण देश की सुरक्षा पर असर डाल सकता है.

सेना की मंजूरी पर भी उठाए गए सवाल 

याचिका में यह भी जोर दिया गया है कि सेना से जुड़े प्रतीक, ऑपरेशन और टैक्टिक्स दिखाने के लिए ADGPI की मंजूरी जरूरी होती है, लेकिन रिकॉर्ड में कहीं भी ऐसा नहीं दिखता कि फिल्ममेकर्स ने यह प्रक्रिया पूरी की हो. परिवार ने इसे नियमों का स्पष्ट उल्लंघन बताया है.

फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग

शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने कोर्ट से आग्रह किया है कि 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म को तुरंत रोका जाए. इसके साथ ही फिल्म की स्क्रिप्ट, कच्चा फुटेज और एक विशेष स्क्रीनिंग परिवार को दिखाने की मांग भी की गई है. परिवार चाहता है कि कोर्ट यह आदेश दे कि भविष्य में किसी भी शहीद की वास्तविक कहानी पर फिल्म बनाने से पहले कानूनी वारिस और सेना की अनुमति अनिवार्य की जाए.

अगले हफ्ते सुनवाई की संभावना

मामला अब हाई कोर्ट में सूचीबद्ध होने का इंतजार कर रहा है. पूरे देश की नजर इस फैसले पर टिकी है, खासकर सेना के परिवारों और सैन्य सम्मान से जुड़े लोगों की.