Cinemas to Operate in Full Capacity: भारत सरकार की सूचना एवं प्रसराण मंत्रालय ने सिनेमाघरों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें 100प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ ऑपरेट करने की अनुमति दे दी है. मंत्रालय ने इसके लिए जरुरी दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं जिसका पालन सभी सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स चालकों को करना होगा. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते कई महीनों तक सिनेमाघर बंद पड़े रहे. कुछ ही महीनों पहले सरकार द्वारा आदेश जारी करते हुए थिएटरों को 50 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ शुरू करने की इजाजत दी गई थी.
अब सरकार ने अपनी इस फैसले में बदलाव करते हुए इसे 100 सीटिंग कैपेसिटी के साथ शुरू करने की इजाजत दी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी किये गए गाइडलाइन के अनुसार, सिनेमाघरों में लोगों को आपस में 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी. इसी के साथ फेस्क मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा. इसके अलावा सिनेमाहॉल में सेनीटाइजर की सुविधा उपलब्ध कराना भी अनिवार्य है.
#BREAKING : Ministry of I&B issues new SOP increasing the Cinema Theater seating occupancy to 100% pic.twitter.com/7UUKu4EUQA
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 30, 2021
सरकार द्वारा जारी किये गए गाइडलाइन में स्वास्थ सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सभी जरुरी बातों को एहमियत दी है जिससे कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा सके. बता दें कि बॉलीवुड में भी कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में अपनी रिलीज की राह तक रही हैं.
इनमें अक्षय कुमार की एक्शन ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशी' तो वहीं सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' समेत कई बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.