'दबंग 3' के चुलबुल पांडे का दिखा नया अंदाज, सलमान खान ने शेयर किया ये Video

देश के पसंदीदा सिपाही चुलबुल पांडे दबंग की तीसरी किस्त के साथ आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज करने के बाद, अब निर्माताओं ने चुलबुल पांडे का मेकिंग वीडियो जारी किया है! इस वीडियो में भारतीय सिनेमा के सबसे प्यारे सिपाही बनने के सफर से रूबरू करवाया गया है.

सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

देश के पसंदीदा सिपाही चुलबुल पांडे दबंग (Dabangg) की तीसरी किस्त के साथ आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज करने के बाद, अब निर्माताओं ने चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) का मेकिंग वीडियो जारी किया है! इस वीडियो में भारतीय सिनेमा के सबसे प्यारे सिपाही बनने के सफर से रूबरू करवाया गया है और साथ ही दिखाया गया है कि सलमान खान कैसे चुलबुल के किरदार में खुद को आकार देते है.

दबंग फ्रेंचाइजी के पहले भाग के रिलीज के साथ ही चुलबुल पांडे ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है और चुलबुल पांडे के प्रशंसकों की संख्या अनगिनत है. इन वर्षों में, यह किरदार प्रशंसकों के लिए अधिक प्रिय हो गया है और यह सब सलमान खान की अनूठी अपील का ही नतीजा है जो दर्शकों को उनकी तरफ आकर्षित करता है.

यह भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ का गाना ‘नैना लड़े’ का ऑडियो हुआ रिलीज, यहां सुनें

साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म दबंग 3 प्रभुदेवा (Prabhu Deva) द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स (Salman Khan Films) के बैनर तले सलमान खान (Salman Khan), अरबाज खान (Arbaaz Khan) तथा निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है.

Share Now

\