किताब के टाइटल में Bible शब्द के चलते विवादों में आई Kareena Kapoor Khan, पुलिस के पास शिकायत हुई दर्ज
करीना कपूर खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) हाल ही में अपनी किताब को लेकर चर्चा में थी. इस बुक में उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी के अनुभवों को फैन्स के साथ शेयर किया है. इसके साथ ही इस किताब को उन्होंने अपना तीसरा बच्चा है. लेकिन अब अपनी इसी किताब के चलते वो मुश्किल में पड़ सकती हैं. क्योंकि अब एक समुदाय के लोगों ने करीना की इस किताब को लेकर आपत्ति दर्ज की है. दरअसल करीना की इस किताब का नाम है 'करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल'. इसी टाइटल को लेकर महाराष्ट्र के बीड में एक ईसाई संगठन ने पुलिस थाने में करीना कपूर और 2 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

इस संगठन ने आरोप लगाया है कि करीना के किताब के टाइटल से उनके समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अल्पा ओमेगा क्रिश्चन महासंघ के अध्यक्ष आशीष शिंदे ने इस किताब के नाम पर आपत्ति जताते हुए शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

हालांकि मामले में केस दर्ज नहीं हुआ है. शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज साईनाथ थॉमब्रे ने न्यूज एजेंसी को बताया है कि इस मामले का केस दर्ज नहीं किया जा सकता है. क्योंकि यह घटना इस थाना क्षेत्र में नहीं हुई है. उन्हें मुंबई में यह शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है क्योंकि करीना ने किताब वहीं लॉन्च की थी.