Chhat Puja 2020: शारदा सिन्हा से लेकर पवन सिंह के इन गीतों के साथ मनाएं छठ पूजा का ये पावन त्यौहार
छठ पूजा के लिए भोजपुरी सिंगर्स भी जोरो शोरों की तैयारियां में लगे हुए हैं. सिंगर्स ने अपने गानों पर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया हैं, जो यूट्यूब पर छाए हुए हैं. जिसमें से एक हैं पवन सिंह का 'मनवा में आस लइके' सबसे पसंदिता गाने में से एक हैं.
दिवाली उत्सव के बाद अब लोग सूर्य की उपासना के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों में जुट गए हैं. छठ पूजा का मुख्य पर्व हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के इलाकों में छठ पूजा का अधिक महत्त्व हैं. ऐसे में छठ पूजा के लिए भोजपुरी सिंगर्स भी जोरो शोरों की तैयारियां में लगे हुए हैं. सिंगर्स ने अपने गानों पर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया हैं, जो यूट्यूब पर छाए हुए हैं. जिसमें से एक हैं पवन सिंह का 'मनवा में आस लइके' सबसे पसंदिता गाने में से एक हैं.
पवन सिंह के 'मनवा में आस लइके' इस गाने में बच्चे की आस लगाईं हुई मां की कहानी दिखाई हैं. जिसे छठ पूजा करने पर मन की सौगाद पूरी हो जाती हैं यह दृश्य दिखाया हैं. पवन सिंह के अलबल 'छठी माई का महिमा' में भक्ती के अलग अलग रंग दिखाए हैं. जिसे पवन सिंह ने अपने मधुर आवाज से गाये हैं. इस अल्बम को अब तक 15 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा हैं. यह भी पढ़े: Chhath Puja 2020 Date & Full Schedule: नहाय-खाय, लोहंडा-खरना, संध्या और ऊषा अर्घ्य कब है? जानें 4 दिवसीय छठ पूजा पर्व की तिथि और पूरा शेड्यूल
इस लिस्ट में शारदा सिन्हा का गाना है, 'पहिले पहिल' जो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. शारदा सिन्हा के छठ गीत का वीडियो छठ पूजा की विधि नई बहु कैसे पारंपारिक तरीके से मनाती हैं उसे दर्शाया गया हैं. जहां अपने परिवार के साथ छठ की पूजा विधि करती नजर आ रही हैं.
इस लिस्ट में तीसरा आम्रपाली दुबे का घरे घरे होता छठी माई के बरतिया हैं. जो भोजपुरी का सबसे बहुचर्चित गाना हैं. जो यूट्यूब पर धम्माल मचा रहा हैं.
गौरतलब है कि छठ पूजा पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है, अगले दिन खरना किया जाता है. छठ पर्व का प्रसाद ऊर्फ ठेकुआ तीसरे दिन तैयार किया जाता है, फिर शाम के समय किसी नदी या तालाब के पानी में खड़े रहकर संध्या अर्घ्य दिया जाता है और अगले दिन सूर्योदय के समय ऊषा अर्घ्य देकर प्रसाद बांटने के बाद व्रत का पारण किया जाता है. ऐसे छठ पूजा के गीत छठ पूजा में धम्माल मचाएंगे.