सलमान खान की फिल्म 'रेस-3' 15 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिली और पहले वीकेंड में ही 'रेस-3' ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया. हालंकि फिल्म को उतने अच्छे रिव्यूज नहीं मिले हैं. हाल ही में फिल्म के एक दृश्य की मेकिंग के वीडियो को रिलीज किया गया है. यह वह सीन है जिसमें जैकलीन फर्नांडिस और डेज़ी शाह को कैट फाइट करते हुए देखा जा सकता है. दोनों ही अभिनेत्रियों को इस वीडियो में जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा जा सकता है.
डेज़ी शाह इस वीडियो में कहती हैं कि, "हमने बहुत से एक्शन सीक्वेंस देखें हैं पर हमने कभी एक लड़की को दूसरी लड़की से लड़ते हुए नहीं देखा है."
जैकलीन भी इस कैट फाइट के बारे में बताते हुए कहती हैं कि, "यह फिल्म का एक महत्वपूर्ण सीन था क्योंकि इस दौरान एक बड़ा ट्विस्ट आता है."
सलमान दोनों अभिनेत्रियों की तारीफ करते हुए कहते हैं कि, "कैट फाइट में जैकलीन एक शेरनी की तरह लड़ी. डेज़ी ने इस फिल्म में बहुत अच्छी परफॉरमेंस दी है और उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है." इस वीडियो को देख साफ पता लग रहा है कि डेज़ी और जैकलीन ने इस सीन के लिए बहुत परिश्रम किया होगा.
आपको बता दें कि सलमान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज़ के चौथे दिन भी 'रेस-3' की जबरदस्त कमाई का सिलसिला जारी रहा और इस फिल्म ने 14.24 करोड़ रुपए की कमाई की. अभी तक यह फिल्म कुल मिलाकर 120.71 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.