शिल्पा शेट्टी और परिवार पर संकट: पिता ने लिया था 21 लाख का लोन, अदालत में पहुंचा मामला
शिल्पा शेट्टी (Photo Credits: Instagram)

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और उनकी मां सुनंदा के खिलाफ एक बिजनेसमैन ने शिकायत दर्ज करवाई है. खबरों की माने तो शिल्पा शेट्टी के दिवंगत पिता सुरेन्द्र शेट्टी (Surendra Shetty) ने परहाद आमरा (Parhad Amra) से 21 लाख रुपये का लोन लिया था. जनवरी 2017 तक यह लोन चुकाना था. मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार शिकायतकर्ता परहाद आमरा एक ऑटोमोबाइल एजेंसी का मालिक है. शिल्पा शेट्टी ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि उनका परिवार 29 जनवरी को सुनवाई के लिए कोर्ट में मौजूद होगा.

मिडडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुरेन्द्र शेट्टी ने परहाद आमरा से साल 2015 में बिजनेस के काम के लिए 21 लाख रुपये का लोन लिया था. रिपोर्ट के अनुसार, "आमरा ने 20 अगस्त, 2015 को पहले अपनी ऑटोमोबाइल एजेंसी के अकाउंट से 8 लाख रुपये दिये थे. उसके बाद उन्होंने 5 सितंबर, 2018 को 5 लाख और 7 अक्टूबर, 2015 को 8 लाख रुपये अपने पर्सनल अकाउंट से दिए थे. सभी पेमेंट चेक के माधयम से हुई थी."

परहाद का कहना है कि सुरेन्द्र ने उन्हें बताया था कि उनकी पत्नी और दोनों बेटियों को बिजनेस के बारे में सब पता रहता है. अक्टूबर, 2016 में सुरेन्द्र शेट्टी का निधन हो गया था. परहाद के मुताबिक शिल्पा और शमिता ने इस बात से इंकार किया है कि उनके पिता ने कोई लोन लिया था. साथ ही उन्होंने पेमेंट देने से भी मना कर दिया है.

यह भी पढ़ें:- साईं बाबा के दरबार में पहुंची शिल्पा शेट्टी, चढ़ाया इतने लाख का सोने का मुकुट

शिल्पा ने इस बारे में कहा कि, "मैं कभी भी अपने पिता के बिजनेस में इंवॉल्व नही थी और न ही मुझे किसी पेमेंट के बारे में जानकारी है. यह शख्स मीडिया को गुमराह कर रहा है. मैं उसे सिर्फ अपने परिवार के कार मैकेनिक के रूप में जानती थी."