अभिनेत्री किम शर्मा के खिलाफ नौकरानी ने दर्ज कराई शिकायत, सैलरी ना देने का लगाया आरोप
किम शर्मा (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) के खिलाफ उनकी नौकरानी नम्रता सोलंकी ने शिकायत दर्ज कराई है. नम्रता का कहना है कि किम ने उसे धमकाया और साथ ही उसकी सैलरी भी नहीं दी. नम्रता ने यह भी बताया कि किम ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. मुंबई के खार पुलिस थाने में यह शिकायत दर्ज करवाई गई है. नम्रता ने किम पर उसकी एक महीने की तनख्वाह न देने का आरोप लगाया है. नम्रता के अनुसार जब उसने किम से पैसे मांगे तो एक्ट्रेस उस पर भड़क गई. जल्द ही पुलिस इस मामले में  एक्ट्रेस किम शर्मा से पूछताछ करेगी.

वैसे यह पहली बार नहीं है जब किम शर्मा का नाम सुर्खियों का हिस्सा बना है. इससे पहले भी उनकी एक सर्वेंट ने उन पर सैलरी न देने और मारपीट करने का इल्जाम लगाया था. पिछले साल 27 जून को किम के खिलाफ ये केस दर्ज करवाया गया  था. किम का कहना था कि उन पर लगे ये आरोप झूठे हैं.

 

View this post on Instagram

 

#streetsmart #wednesdayvibes

A post shared by Kim Sharma (@kimsharmaofficial) on

यह भी पढ़ें:-  अभिनेत्री किम शर्मा ने दिखाया अपना हॉट अवतार, तस्वीर देख उड़ जाएंगे होश

आपको बता दें कि किम शर्मा ने साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें 'फिदा', 'तुम से अच्छा कौन है', 'यकीन', 'टॉम डिक और हैरी' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया. काफी समय से वह बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं.