टोरंटो: एकेडमी ऑफ कैनेडियन सिनेमा एंड टेलिविजन ने फिल्म निर्माता दीपा मेहता (Deepa Mehta) को लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार (Filmfare Lifetime Achievement Award) से सम्मानित करने की घोषणा की है. कनाडा की एकेडमी ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि भारतीय मूल की कनाडाई फिल्म निर्देशक को यह पुरस्कार ‘कैनेडियन स्क्रीन वीक’ के दौरान दिया जाएगा.
एकेडमी ने कहा, ‘‘ दीपा मेहता की कलात्मकता और कनाडा के मनोरंजन उद्योग पर उन्होंने जो छाप छोड़ी है, उस पर कनाडा की एकेडमी को गर्व है.'' इसके बाद निर्देशक मेहता ने ट्विटर पर इसके लिए एकडेमी को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें: फिल्म निर्माता लक्ष्मी आर अय्यर ने कहा- ‘द गांधी मर्डर’ भारत में नहीं होगी रिलीज
उन्होंने लिखा, ‘‘ इस सम्मान के लिए कनाडा की एकेडमी को धन्यवाद. आपने मेरा दिन बना दिया, ओह, साल बना दिया.'' मेहता का जन्म भारत में हुआ था लेकिन डॉक्यूमेंट्री फिल्मनिर्माता पॉल सॉल्ट्जमैन से शादी करने के बाद वह 1973 में कनाडा चली गईं.













QuickLY