देश में CAA और NRC को लेकर चल रहा विरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस विरोध प्रदर्शन में कई बॉलीवुड एक्टर्स भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर प्रदर्शन कर रहें लोगों के बीच जाकर ये सभी अपनी बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. अभिनेता जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) भी CAA और NRC को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में उन्हें कई लोग जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. इस बीच जावेद जाफरी को एक यूजर ने देश छोड़ने की बात कही तो एक्टर ने बेहद ही सटीक अंदाज में उन्हें जवाब दे डाला.
दरअसल जावेद जाफरी ने एक ट्वीट करते हुए आर्टिकल शेयर किया जिसमें बताया गया है कि यूरोप में CAA को लेकर रिजोलुशन पास हो चुका है. जिसे देखने के बाद एक महिला यूजर ने लिखा कि आप यूरोप क्यों नहीं चले जाते? हमारे देश में देशद्रोहियों की कोई जरूरत नहीं है.
इस ट्वीट को देखने के बाद जावेद जाफरी ने लिखा कि 'आपका देश? कब खरीदा आपने मैम? आखिरी बार जब मैंने संविधान पढ़ा था, जो लोकतंत्र, समानता और मतभेद का अधिकार के बारे में बताता है. लगाता है आपने खुद ही उसमें कोई बदलाव कर लिया है. ऐसा है प्लीज अपडेट कर दे.
YOUR nation ??? Kab kharida aapne ma’m ?? 😂
Last time I read the constitution it spoke of democracy, equality and right to dissent..
Wouldn’t know if you have made any changes privately though..kindly update
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) January 28, 2020
आपको बता दे कि जावेद जाफरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और यूजर्स को जवाब देते रहते हैं. वैसे कुछ समय पहले सोशल मीडिया से परेशान होकर जावेद जाफरी ने थोड़े समय के लिए इससे ब्रेक लेने की बात कही थी.