Aryan Khan Drug Case: BYJU ने शाहरुख खान के एड पर लगाईं रोक- Reports
रिपोर्ट के मुताबिक BYJU ने शाहरुख खान के एड पर रोक लगा दी है. किंग खान के साथ हर साल उनकी 3 से 4 करोड़ की डील है. लेकिन अब कंपनी शाहरुख के साथ कोई एसोसिएशन नहीं रखना चाहती हैं.
ड्रग्स मामले में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फिलहाल वो बाकी आरोपियों के साथ आर्थर रोड जेल में बंद हैं. जबकि परिवार उनके जमानत के लिए हर कोशिश में जुटा हुआ है. लेकिन लगता है कि आर्यन के इस केस का असर शाहरुख के ब्रांड पर भी पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BYJU ने शाहरुख खान के एड पर रोक लगा दी है. किंग खान के साथ हर साल उनकी 3 से 4 करोड़ की डील है. लेकिन अब कंपनी शाहरुख के साथ कोई एसोसिएशन नहीं रखना चाहती हैं. जाहिर इसके पीछे की वजह आर्यन का ड्रग केस बताया जा रहा है.
BYJU दरअसल बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस देने वाली कंपनी है. जिसके जरिये बच्चों के उज्जवल बनाने की बात कही जाती है. इस कंपनी के चेहरे के तौर पर शाहरुख हर एड में नजर आते थे. लेकिन कब कंपनी ने शाहरुख खान से जुड़े सभी प्रमोशन पर रोक लगा दी है. हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है ये साफ नहीं हो पाया है और ना ही कोई आधिकारिक बयान सामने आया है.
आपको बता दे कि आर्यन खान को 3 अक्टूबर को एक क्रूज पर रेव पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. हालांकि आर्यन के वकील ने दावा किया कि उनके पास से एनसीबी को कुछ भी नहीं मिला है. जबकि एनसीबी ने दावा किया है कि आर्यन खान ने स्वीकार किया है कि वह चरस का सेवन करता है और उसका दोस्त अरबाज मर्चेंट अपने जूतों में 6 ग्राम चरस छिपाकर क्रूज पर जा रहा था.