अभिनेत्री श्रीदेवी ने 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 24 फरवरी, 2018 को दुबई में उनका निधन हुआ था. श्रीदेवी की मौत से उनके परिवार के सदस्यों को एक गहरा सदमा लगा था. किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं रही. हाल ही में बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह श्रीदेवी के जाने के बाद उनकी जिंदगी बिलकुल बदल गई.
डिजिटल पोर्टल मसाला को दिए गए इंटरव्यू में बोनी ने कहा कि, "मैं अपने बच्चों के लिए माता और पिता दोनों का फर्ज निभाने की कोशिश कर रहा हूं. श्रीदेवी ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. पिछले कुछ महीने बहुत मुश्किल से बीते हैं. हमारी जिंदगी जैसे कुछ समय के लिए ठहर सी गई थी. बहुत सी ऐसी बातें थी जो मैं उनसे नहीं कह पाया था और बहुत सी ऐसी चीजें भी थी जो करने के लिए बाकी थी. अब मैं अपने बच्चों के लिए फिर से अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहा हूं. उन सभी कामों को पूरा करना है जो अधूरे रह गए थे. मुझे अभी तक विश्वास नहीं होता कि श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रही."
उन्होंने यह भी कहा कि , "हम उन्हें हर पल याद करते हैं. अभी ये बातें करते हुए भी मैं अपनी जिदंगी के उस खालीपन को महसूस कर सकता हूं जो वह मेरे लिए छोड़ गई है."
श्रीदेवी की मौत के बाद उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. यह अवॉर्ड श्रीदेवी को उनकी आखिरी फिल्म 'मॉम' के लिए मिला था. निधन से पहले उन्होंने शाहरुख की फिल्म 'जीरो' के लिए शूटिंग की थी. इस फिल्म में उनका एक कैमियो है. यह फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी.