Aryan Khan की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा बॉम्बे हाईकोर्ट, जेल या बेल पर होगी सबकी निगाहें
आर्यन खान (Image Credits: Yogen Shah)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले में आर्थर रोड जेल में बंद हैं. उनकी जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी. आर्यन के साथ साथ मॉडल मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर भी  सुनवाई होनी है. ऐसे में परिवार की निगाहें इस पर टिकी होंगी कि आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिल पाएगी? इससे पहले सेशंस कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर दिया था. अदालत ने कहा था कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वह ड्रग्स संबंधी गतिविधियों में नियमित रूप से शामिल थे. अदालत ने कहा था कि व्हाट्सऐप चैट से भी प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वह मादक पदार्थ तस्करों के संपर्क में थे. अदातल ने अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिकाओं को भी खारिज कर दिया था.

वैसे इस ड्रग्स मामले का भंडाफोड़ करने वाले एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े अब मुश्किल में पड़ते दिखाई दे रहें हैं. क्योंकि मामले एक गवाह ने मीडिया में आकर एनसीबी पर आरोप लगाया है कि आर्यन की रिहाई के लिए शाहरुख खान से रिश्वत मांगी गई थी.

जिसके बाद समीर वानखेड़े सोमवार को दिल्ली पहुंचे. एअरपोर्ट पर मौजूद मीडिया से बात करते समीर वानखेड़े ने कहा कि वह अपनी जांच पर पूरी तरह से कायम है.