Cinematographer Johny Lal Passes Away: वेटेरन सिनेमेटोग्राफर जॉनी लाल का कोरोना के चलते हुआ निधन

वेटेरन सिनेमेटोग्राफर जॉनी लाल का कोविड-19 के चलते निधन हो गया. कोरोना महामारी ने कई सारे कलाकारों के भी प्राण ले लिए और इसमें अब जॉनी लाल का भी नाम जुड़ गया है.

सिनेमेटोग्राफर जॉनी लाल (Credits: Twitter)

Cinematographer Johny Lal Passes Away: वेटेरन सिनेमेटोग्राफर जॉनी लाल का कोविड-19 के चलते निधन हो गया. कोरोना महामारी ने कई सारे कलाकारों के भी प्राण ले लिए और इसमें अब जॉनी लाल का भी नाम जुड़ गया है. जॉनी ने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' और 'मुझे कुछ कहना है' समेत अन्य कई फिल्मों में काम किया है.

जॉनी के निधन की खबर सुनकर आर. माधवन (R. Madhavan) और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने सोशल मीडिया पर उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है. जॉनी एक किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त थे जब वो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद से ही वो अपना उपचार करा रहे थे लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई.

माधवन ने जॉनी की फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, "त्रासदियों का ये सिलसिला जारी है और हमने इस शानदार व्यक्ति- रहना है तेरे दिल में के डीओपी को खो दिया. आरआईपी जॉनी लाल सर."

तुषार ने ट्विटर पर लिखा, "आरआईपी जॉनी सर! इस बात के लिए धन्यवाद कि मुझे कुछ कहना है को आपने उसी अंदाज में बनाया जैसा उसे दिखना था, ये आज भी उसी तरह से ताजा है. मेरी पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान उसे एक खूबसूरत, जवान, कुदरती लुक देने लिए आपका धन्यवाद."

 

Share Now

\