वरिष्ठ अभिनेता Amol Palekar की तबीयत बिगड़ी, पुणे के अस्पताल में कराया गया भर्ती
अमोल पालेकर (Photo Credits: Instagram)

Amol Palekar Hospitalized: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अमोल पालेकर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ताजा जानकारी के अनुसार, उनकी सेहत अब स्थिर बताई जा रही है. 77 वर्षीय अभिनेता की पत्नी संध्या ने मीडिया से कहा कि उनकी तबीयत में अब सुधार है इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है.

संध्या ने एबीपी न्यूज को दिए बयान में कहा कि अभिनेता को एक पुरानी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जरूरत से ज्यादा धूम्रपान करने के चलते उन्हें करीब 10 साल पहले भी हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था. अमोल पालेकर ने अपने करियर में ढेरों बड़ी फिल्मों  में काम किया.

इनमें छोटी सी बात, रजनीगंधा,  नरम गरम, गोलमाल, श्रीमान श्रीमती और रंगबिरंगी समेत अन्य कई फिल्में शामिल हैं. हिंदी के साथ ही मराठी फिल्मों में भी उनका बड़ा योगदान रहा है. एक मंझे हुए अभिनेता के अलावा वो एक बेहतरीन थिएटर एक्टर, निर्माता और निर्देशक भी हैं जिन्होंने शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के साथ फिल्म 'पहेली' को भी डायरेक्ट किया था.