न्यूयॉर्क , 30 दिसंबर : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने ब्राजील के साओ पाउलो में किंग पेले के निधन पर शोक जताया. ओबामा ने ट्विटर पर फुटबाल दिग्गज के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए कहा, पेले सुंदर खेल खेलने वाले महानतम खिलाड़िय़ों में से एक थे. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और उन सभी के साथ हैं जो उन्हें प्यार करते थे और उनकी प्रशंसा करते थे.
हालांकि, सबसे शानदार श्रद्धांजलि इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर गैरी लाइनकर की ओर से आई, जो अपने समय में गोल्डन बूट विजेता थे और अब बीबीसी के प्रेजेंटर हैं. लाइनकर ने ट्वीट किया, "पेले का निधन हो गया है. उन्होंने एक ऐसा खेल खेला जो केवल कुछ चुने हुए लोग ही खेल पाए. तीन बार उन्होंने उस खूबसूरत पीली शर्ट में सबसे प्रतिष्ठित सोने की ट्रॉफी उठाई. हो सकता है कि वह हमें छोड़ गए लेकिन उनके पास हमेशा फुटबॉल की अमरता रहेगी. आरआईपी पेले." यह भी पढ़ें : Pele Dies at 82: जब कोलकाता में चला था ‘ब्लैक पर्ल’ पेले का जादू
नॉर्वे और मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल स्टार एलिर्ंग हालैंड ने भले ही नौ शब्द ट्वीट किए हों, लेकिन उन्होंने यह सब कहा, आप किसी भी खिलाड़ी को जो कुछ भी करते देखते हैं, वह पेले ने पहले ही कर लिया.