BMC ने सोहेल खान, उनके बेटे निर्वान और अरबाज खान के खिलाफ FIR की दर्ज, जानें पूरा मामला
बृहन मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने सोहेल खान, अरबाज़ खान, निर्वान खान के खिलाफ एफआईआर (FIR) दायर की है. दरअसल कोरोना गाइडलाइंस तोड़ने के आरोप में बीएमसी ने इन दोनों अभिनेताओं और सोहेल खान के बेटे निर्वान खान,अरबाज खान के खिलाफ FIR दर्ज किया है. दरअसल 25 दिसंबर को सोहेल खान, उनके बेटे निर्वान खान और भाई अरबाज खान ये तीनों यूएई से मुंबई लौटे थे. इन्होने लौटने के बाद जानकारी देते हुए कहा था कि खुद को ताज होटल में क्वारनटीन करेंगे. लेकिन इन्होने ऐसा नहीं किया. तीनों ने होटल में क्वारनटीन होने के बजाय सोहेल खान, अरबाज़ खान, निर्वान खान बांद्रा स्थित अपने घर चले गए. जिसके बाद बीएमसी ने कार्रवाई की.
मुंबई:- बृहन मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने सोहेल खान, अरबाज़ खान, निर्वान खान के खिलाफ एफआईआर (FIR) दायर की है. दरअसल कोरोना गाइडलाइंस तोड़ने के आरोप में बीएमसी ने इन दोनों अभिनेताओं और सोहेल खान के बेटे निर्वान खान,अरबाज खान के खिलाफ FIR दर्ज किया है. दरअसल 25 दिसंबर को सोहेल खान, उनके बेटे निर्वान खान और भाई अरबाज खान ये तीनों यूएई से मुंबई लौटे थे. इन्होने लौटने के बाद जानकारी देते हुए कहा था कि खुद को ताज होटल में क्वारंटीन करेंगे. लेकिन इन्होने ऐसा नहीं किया. होटल में क्वारंटीन होने के बजाय सोहेल खान, अरबाज़ खान, निर्वान खान बांद्रा स्थित अपने घर चले गए. जिसके बाद बीएमसी ने कार्रवाई की.
बता दें कि सोहेल खान, अरबाज़ खान, निर्वान खान के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद एक बात तो साफ हो गया कि लॉकडाउन के नियमों का उलंघन बीएमसी जरा भी बर्दाश्त नहीं करने वाली है. वहीं, अब इन दो बड़े स्टार्स की मुसीबत और भी बढ़ सकती है. कोरोना संकट के कारण दुनिया भर के कई देशो ने लॉकडाउन लगा दिया था. लेकिन हालात जैसे जैसे बेहतर होने लगे थोड़ी राहत भी उन्हें दी जाने लगी. इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारे छुट्टियां मनाने के लिए विदेश भी जा रहे हैं और लौटकर आ रहे हैं. Urmila Matondkar ने Shiv Sena जॉइन करने के बाद खरीदा 3.75 करोड़ का आलीशान दफ्तर!
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मरीजों के आंकड़ो पर नजर डालें तो सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,765 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,47,011 हो गई जबकि 10,362 मरीज इस दौरान संक्रमण से ठीक हुए. जबकि मुंबई शहर में कोविड-19 के 516 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश की राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 2,94,986 हो गई जबकि आज महानगर में तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,138 पहुंच गया.