Urmila Matondkar ने Shiv Sena जॉइन करने के बाद खरीदा 3.75 करोड़ का आलीशान दफ्तर!
उर्मिला मातोंडकर (Photo Credits: Instagram)

Urmila Matondkar Purchases New Luxury Office: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब राजनीति के मैदान में अभी किस्मत आजमाने उतर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने शिवसेना (Shiv Sena) का दामन थामा है और अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस ने मुंबई के खार इलाके में अपने लिए बेहद आलीशान दफ्तर खरीदा है. बताया जा रहा है ये प्रॉपर्टी बेहद कीमती है और इसकी लोकेशन भी काफी बढ़िया है.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, उर्मिला ने इस प्रॉपर्टी को मुंबई के खार लिंक रोड स्थित एक बिल्डिंग में खरीदा है. इस जगह पर दफ्तर का मासिक किराया 5 से 8 लाख के करीब आता है. एक्ट्रेस ने इस दफ्तर को बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर खरीदा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @urmilamatondkarofficial

ये भी पढ़ें: Urmila Matondkar Joins Shivsena: अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर बनी शिव सैनिक तो ट्विटर यूजर्स ने ये Memes बनाकर ली चुटकी

उर्मिला ने इस दफ्तर को एक बिजनसमैन से 3.75 करोड़ में खरीदा और इसका सौदा बीते 28 दिसंबर को तय किया गया. बता दें कि उर्मिला शिवसेना के उन 12 कैंडिडेट में से हैं जिनकी सिफारिश राज्य सरकार द्वारा सरकारी कोटा से विधान परिषद के लिए की गई है.

शिवसेना से जुड़ने के बाद उर्मिला ने कहा था कि वो लोकनेता बनना चाहती हैं. वो अपनी मेहनत से लोगों का दिल जीतना चाहती हैं और नाकि ऐसी नेता बनना चाहती हैं जो सिर्फ एपने दफ्तर में बैठकर ट्वीट करता हो.