![सुप्रिया श्रीनेत ने माफ़ी मांगी! लेकिन क्या बीजेपी कंगना का टिकट कैंसिल करेगी,क्योंकी उन्होंने उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहा था- Video: कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत सुप्रिया श्रीनेत ने माफ़ी मांगी! लेकिन क्या बीजेपी कंगना का टिकट कैंसिल करेगी,क्योंकी उन्होंने उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहा था- Video: कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/03/76-2-1-380x214.jpg)
कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसका बीजेपी ने काफी विरोध किया. इसके बाद सुप्रिया ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने वो पोस्ट शेयर नहीं किया है, पैरोडी के नाम से बने अकाउंट से किसी दुसरे ने वो शेयर किया है और इसके लिए उन्होंने माफ़ी भी मांगी. यह भी पढ़े :Lok Sabha Election 2024: ‘मैंने सुप्रिया श्रीनेत को जवाब दे दिया है’ अपमानजनक टिप्पणी मामले पर बोलीं कंगना रनौत- VIDEO
देखें वीडियो :
VIDEO | Here's what Congress leader Surendra Rajput (@ssrajputINC) said on party leader Supriya Shrinate's remarks on Kangana Ranaut.
"Someone did this using Supriya Shrinate's account. That post has been deleted and Supriya Shrinate has apologised for this."
(Full video… pic.twitter.com/ZMu9VuLM16
— Press Trust of India (@PTI_News) March 26, 2024
अब इसपर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कंगना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. राजपूत का कहना है कि सुप्रिया ने कहा कि उन्होंने वो पोस्ट नहीं किया और इसके लिए उन्होंने माफ़ी भी मांगी, लेकिन क्या उर्मिला मातोंडकर को कंगना ने सॉफ्ट पोर्न एक्ट्रेस कहा था, क्या उसके लिए बीजेपी उनका टिकट कैंसिल करेगी. राजपूत ने कहा कि कंगना ने उर्मिला के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया था, क्या वो उचित है. उर्मिला मातोंडकर को लेकर कंगना द्वारा बोले गए ये शब्द का बीजेपी समर्थन करती है क्या ?