Sonu Sood के खिलाफ BMC ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, 6 मंजिला रिहायशी इमारत को होटल में बदलने का आरोप

बीएमसी ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि सोनू सूद ने नियमों का पालन ना करते हुए अवैध निर्माण किया.

सोनू सूद (Image Credit: Twitter)

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले एक साल से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. जिसकी वजह है कि कोरोना काल में सोनू सूद ने जरूरतमंद लोगों को उनके घर पहुंचाने की मुहीम छेड़ रखी थी. सोनू सूद के इस प्रयास के चलते हजारों लोग अपने घर पहुंच सके थे. सोनू की इस कोशिश को सभी ने खूब सराहा. जिसके बाद लोगों ने सोनू सूद को मसीहा का टैग दे दिया. लेकिन अब सोनू सूद के खिलाफ एक खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक BMC ने जुहू पोलिस स्टेशन में सोनू सूद के खिलाफ शिकायत पत्र लिख कार्यवाही की मांग की है.

बीएमसी ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि सोनू सूद ने नियमों का पालन ना करते हुए अवैध निर्माण किया. उन्होंने बिना किसी परमिशन के 6 मंजिला रेजिडेंशियल जगह को कमीर्शियल कैटेगिरी में चेंज किया है. इस मामले में उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है. आप भी देखिए ANI का ये ट्वीट.

आपको बता दे कि सोनू सूद जब लोगों के मसीहा बन बैठे थे और जरूरतमंदो की मदद कर रहें थे. तब शिवसेना ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद सोनू सूद ने उद्धव ठाकरे से मुलाकत की और विवाद को शांत कर दिया था. लेकिन बीएमसी के इस कदम के बाद एक बार फिर शिवसेना और सोनू सूद के बीच अनबन की चर्चा शुरू हो गई है.

Share Now

\