Black Buck Poaching Case: जोधपुर कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान खान, अदालत ने स्वीकार की हाजिरी माफी
सलमान खान को आज काला हिरण शिकार मामले में सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट में पेश होना था लेकिन वो वहां नहीं पहुंचे. सलमान ने अपने वकील की मदद से कोर्ट में हाजिरी माफी पेश की जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी.
Black Buck Poaching Case: सलमान खान को आज काला हिरण शिकार मामले में सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट में पेश होना था लेकिन वो वहां नहीं पहुंचे. सलमान ने अपने वकील की मदद से कोर्ट में हाजिरी माफी पेश की जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी. सलमान के काला हिरण शिकार मामले को लेकर अदालत में आज सभी अपील की सुनवाई होनी थी. लेकिन सलमान ने यहां हाजिरी नहीं लगाई.
ज्ञात हो कि जोधपुर अदालत ने बड़ा निर्णय लेते हुए साल 2018 में सलमान को इस केस में 5 साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद वो जमानत पर रिहा हो गए थे. उनकी इस सजा के खिलाफ आज अदालत में सुनाई होनी थी. जोधपुर कोर्ट के फैसले के बाद सलमान की मुसीबतें बढ़ गई थी और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि 2 दिन के भीतर ही सलमान जमानती बॉन्ड भरकर रिहा हो गए थे.
बता दें कि सलमान को अवैध हथियार रखने के केस में बरी कर दिया गया था. इस बात का विरोध करते हुए सरकार ने अदालत में अपील की थी. इसे लेकर भी आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी. बता दें कि काला हिरण शिकार मामले में सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को अदालत ने बरी कर दिया था. इस केस को लेकर बिश्नोई समाज ने विरोध करते हुए अपील की थी जिसपर आज सुनवाई हो सकती थी. लेकिन ये भी आगे के लिए टाल दी गई.