काला हिरण शिकार मामला: सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू समेत इन सितारों को जोधपुर हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानें वजह
काला हिरण शिकार मामले (Black Buck Poaching case) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है. खबरों की माने तो जोधपुर हाईकोर्ट (Jodhpur High Court) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) , सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre), तब्बू (Tabu), नीलम कोठारी (Neelam Kothari) और दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) को नोटिस भेजा है.
काला हिरण शिकार मामले (Black Buck Poaching case) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है. खबरों की माने तो जोधपुर हाईकोर्ट (Jodhpur High Court) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) , सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre), तब्बू (Tabu), नीलम कोठारी (Neelam Kothari) और दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) को नोटिस भेजा है. दरअसल, इस केस में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सलमान खान (Salman Khan) को पांच साल की सजा सुनाई थी. साथ ही सैफ, तब्बू, नीलम, सोनाली और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया था. इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में अपील की थी.
इस केस की बात की जाए तो सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने 1- 2 अक्टूबर, 1998 की रात को एक काले हिरण का गोली मारकर शिकार किया था. साथ ही सैफ, तब्बू, नीलम व सोनाली बेंद्रे पर सलमान खान को उकसाने का आरोप लगा था.
यह भी पढ़ें:- जोधपुर: सलमान खान के काला हिरण शिकार मामले में आया नया मोड़, हाई कोर्ट ने कही ये बात
आपको बता दें कि सलमान खान ने सीजीएम कोर्ट (CJM Court) द्वारा सुनाई गई 5 साल की सजा के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अपील की थी. 22 फरवरी को इस मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया. अब इस केस की सुनवाई 3 अप्रैल को होगी.