Birthday Special: जब शाहरुख खान की वजह से सनी देओल को आया था गुस्सा, फाड़ दी थी अपनी जीन्स
सनी देओल (Photo Credits: Instagram)

सनी देओल को आज भी उनके जबरदस्त एक्शन के लिए जाना जाता है. जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती है, तब फैन्स उनके एक्शन सीक्वेंस को देखने के लिए उत्साहित हो जाते हैं. सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर, 1956 को हुआ था. आज सनी देओल अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास अवसर पर हम आपको उनसे जुड़ा एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं. वैसे सनी देओल का गुस्सा भी काफी मशहूर है. फिल्म 'डर' के सेट पर कुछ ऐसा ही किस्सा हुआ था जब वहां मौजूद लोगों ने सनी देओल देओल का गुस्सा देखा था. सनी देओल का वो अवतार देख सब हैरान रह गए थे.

कहा जाता है कि जब सनी देओल फिल्म 'डर' की शूटिंग कर रहे थे, तब शाहरुख खान को ज्यादा अहमियत मिलने के कारण उनको काफी गुस्सा आया था. उन्होंने अपनी जेब में हाथ डालकर जीन्स को नीचे तक फाड़ दिया था. बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान और सनी देओल के अलावा जूही चावला भी अहम भूमिका में थी. इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था और यह फिल्म सन 1993 में रिलीज हुई थी.

वैसे सनी देओल की जिंदगी में जीन्स से जुड़ा एक और किस्सा है. उन्हें पता था कि उनके पिता एक पॉपुलर एक्टर है. इसलिए स्कूल में वह धर्मेंद्र की जीन्स पहनकर जाते थे ताकि वो अपने मित्रों पर रौब जमा सकें. सनी अपने दोस्तों को कहते थे कि उनके पापा ने वो जीन्स फिल्म 'शोले' में पहनी थी.