Sushant Singh Rajput Death Case Update: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और बिहार पुलिस (Bihar Police) के बीच काफी तनातनी देखी जा रही है. इसी बीच अब खबर आ रही है कि बिहार पुलिस की टीम सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) लेने मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंची थी. लेकिन उन्हें जानकारी नहीं मिल पाई. सुशांत से संबंधित ये अहम जानकारी क्यों नहीं मिल पाई इसकी वजह नहीं बताई गई है. लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है कि पुलिस को अस्पताल से खाली हाथ लौटना पड़ा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी शेयर की है. उल्लेखनीय है कि इस केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वो बिहार पुलिस के साथ सहकार्य नहीं कर रही है. हाल ही में बिहार पुलिस का एक वीडियो सामने आया था जिसमें मुंबई पुलिस उन्हें गाड़ी तक ले जाती नजर आ रही है.
Bihar Police team visited Cooper Hospital in Mumbai seeking #SushantSinghRajput's postmortem report but could not get the information: Bihar Police Sources
— ANI (@ANI) August 1, 2020
वीडियो के वायरल होने के बाद आरोप लगाया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस की टीम को मीडियाकर्मियों से बात करने नहीं दी तथा धक्काबुक्की भी की.
Mumbai police is putting obstruction in the way of a fair investigation by Bihar police in #Sushant death case. BJP feels that CBI should take over this case: Bihar Dy CM Sushil Kumar Modi#SushantSinghRajputDeathCase pic.twitter.com/rN7EixRzkv
— ANI (@ANI) July 31, 2020
इस केस को लेकर मुंबई और बिहार की पुलिस की बीच चल रही खींचातानी पर बयान देते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा था कि बिहार पुलिस द्वरा निष्पक्ष जांच में मुंबई पुलिस बाधा डाल रही है. बीजेपी को लगता है कि इस केस की सीबीआई जांच होनी चाहिए."