‘सोनचिड़िया’ में दमदार किरदार निभाने के लिए भूमि पेडनेकर ने अपनाया यह ट्रिक
भूमि पेडनेकर (Photo Credits: Instagram@Bhumi)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री भूमी पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने अपने आने वाली फिल्म सोनचिड़िया (Sonchiriya) के लिए खूब मेहनत किया है. उन्होंने खुद को 70 के दशक में ले जाने के लिए खुद को बखूबी तैयार किया. वह फिल्म में चंबल के निवासी की भूमिका निभा रही हैं. अभिषेक चौबे की इस फिल्म के लिए किरदार को पूर्ण तरीके से हासिल करने के लिए भूमि ने खुद को दुनिया से 45 दिनों तक दूर रखा.

इसका खुलासा खुद भूमी पेडनेकर ने किया है. इस बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा,"मैंने किरदार को समझने के लिए 45 दिनों के लिए खुद को दुनिया से अलग कर लिया था. अभिनय कायापलट की एक प्रक्रिया है. यह खुद को भूल कर, कोई और बनने की प्रक्रिया होती है. सोनचिड़िया के लिए, मुझे ऐसा करने की आवश्यकता थी. उस व्यक्ति के मानस और व्यवहार को समझने के लिए मुझे दुनिया से खुद को अलग करना पड़ा."

"मुझे उस किरदार के बारे में जानने के लिए बहुत सी चीज़ों से अनजान होना पड़ा. मेरे पास रेफरेंस के रूप में उपयोग करने के लिए बहुत कम कंटेंट था और मुझे स्क्रिप्ट से मिले कंटेंट पर काम करना था. जब तक चंबल के लिए मैं अपनी उड़ान में सवार नहीं हुई, तब तक मैं घर पर ही रही, शोध किया और सीमित मानवीय संपर्क किया."

चंबल में आने के बाद, अभिनेत्री ने अपने उपन्यास पर काम करने से पहले अलगाव के लिए एक और सप्ताह का समय लिया. इतना ही नहीं, अपने किरदार के लिए भूमि ने बुंदेलखंडी भाषा भी सीखी है.

यह भी पढ़े- भूमि पेडनेकर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' की शूटिंग पूरी की 

बता दें कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर है. इसके साथ ही फिल्म में मनोज वाजपेयी, रणवीर शोरे और आशुतोष राणा भी है. इस फ़िल्म में मध्य भारत के डकैतों की झलक देखने मिलेगी.

मध्यप्रदेश के घाटियों में फिल्माई गई, सोनचिड़िया में शानदार कलाकरों की टोली के साथ एक दिलचस्प कहानी दर्शकों के सामने पेश की जाएगी. अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित सोनचिड़िया में धमाकेदार एक्शन की भरमार होगी.