भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर निर्माता ने लगाया धमकाने का आरोप, पुलिस में दर्ज कराई FIR
भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने कलाकार खेसारी लाल यादव के खिलाफ फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे ने धमकी देने आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई. ये शिकायत गुड़ंबा कोतवाली में लिखाई गई है.
FIR Against Khesari Lal Yadav: भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने कलाकार खेसारी लाल यादव के खिलाफ फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे ने धमकी देने आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई. ये शिकायत गुड़ंबा कोतवाली में लिखाई गई है. खेसारी लाल यादव के नाम से मशहूर शत्रुघन यादव पर निर्माता का आरोप है कि वो उनके बेटे प्रदीप कुमार उर्फ चिंटू अपना कम्पटीटर मानते हैं. इसके चलते खेसारी और उनके साथी इंटरनेट पर अभद्र बातें करते हुए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. खेसारी पर उन्हें उर उनके बेटे को फोन पर धमकी देने का भी आरोप है.
राजकुमार पांडे का कहना है कि उनका बेटा चिंटू पिछले 12 वर्षों से भोजपुरी फिल्म जगत में सक्रीय है और कम समय से उसे बड़ी पहचान मिली है. इस बात को लेकर खेसारी चिढ़ा हुआ है. हाल ही में फरवरी और मार्च में जब गुडंबा के स्कॉर्पियो क्लब में खेसारी अपनी फिल्म के लिए शूट कर रहे थे तब भी एक्टर और उनके साथी सोशल मीडिया पर अभद्र वीडियो पोस्ट करके उन्हें धमका रहे थे. इस बात का विरोध करने पर चिंटू को धमकी दी गई. इतने ही नहीं, उनसे महिलाओं और बच्चों को लेकर गलत शब्द कहते हुए उन्हें गालियां दी गई.
इस केस को लेकर शिकायत दर्ज करने के आबाद अब पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि राजकुमार की शिकायत मिलने के बाद आईटी एक्ट की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.