Video: शहनाज गिल के पिता ने बलात्कार के आरोपों को बताया झूठा, सफाई देते हुए कहा- ये नाम और पैसा कमाने की चाल है 
शहनाज गिल अपने पिता संतोख सिंह सुख के साथ (Image Credit: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट शहनाज गिल इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं और उसकी वजह है उनके पिता संतोख सिंह सुख (Santokh Singh Sukh) जिनपर आरोप है कि उन्होंने एक महिला का बलात्कार किया है. संतोष पर आरोप है कि उन्होंने बंदूक की नोंक पर एक महिला का रेप किया. बताया गया कि ये घटना 14 मई, 2020 को हुई और पीड़िता ने 19 मई, 2020 को आगे आकर एफआईआर (FIR) दर्ज कराई.

मीडिया को दिए हुए एक इंटरव्यू में शहनाज के भाई शहनाज गिल ने इन आरोपों को झूठा करार दिया है और कहा कि वो महिला उनके पिता पर ऐसा गलत और बेबुनियादी आरोप लगाकर नाम और पैसा कमाना चाहती हैं. इसी के साथ शाहबाज ने कहा कि उन्होंने उस जगह की सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी मंगवाई है जहां शिकायतकर्ता ने रेप का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख पर लगा रेप का आरोप, तो बेटे शहबाज गिल ने चुप्पी तोड़ रखी अपनी बात

अब संतोख सुख सिंह जिन्हें लेकर ये भी कहा जा रहा था कि वो फरार हैं, उन्होंने एक पंजाबी न्यूज चैनल से फोन पर बातचीत की है जिसकी ऑडियो ट्विटर पर वायरल हो रही है. देखें ये वीडियोज:

पार्ट- 1:

इस वीडियो में संतोख सुख ने न्यूज चैनल से कहा कि पीड़िता उनके दोस्त लकी को जानती हैं जो उनके घर सुख प्रधान में रह रहा है. वहां वो अपने एक दोस्त के साथ लकी से बात करने आई थी.

पार्ट- 2: 

अब संतोख का कहना है कि जब उन्होंने उस महिला से कहा कि वो उनके और लकी के बीच में पड़ना नहीं चाहते तब  वो वहां से चली गईं और अब उन्हें इन आरोपों से धमका रही हैं.

पार्ट-3

संतोख ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि सीसीटीवी फूटऐज में साफ पता चलता है कि वो घटना के दौरान कही बाहर गए ही नहीं थे.

पार्ट-4: 

संतोख ने कहा कि वो महिला एक लोकल कोर्ट में काम करती है जहां वो गैरकानूनी रूप से एफआईआर से लोगों के नाम हटवाती हैं और इसके बदले में पैसे और अन्य फायदे की मांग की करती हैं.

Part 5:

संतोख ने साफतौर पर कहा कि ये सब उस महिला कि चाल है ताकि वो उनसे पैसे ऐंठे और साथ ही पब्लिसिटी हासिल करे. आपको बता दें कि संतोख 'बिग बॉस 13' में फैमिली टास्क में नजर आ चुके हैं.