बांग्ला फिल्मों के दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी (Soumitra Chatterjee) मंगलवार को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए. उनकी हालत अभी स्थिर है. सूत्रों ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभिनेता को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में करीब 11 बजे इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
सूत्रों ने बताया कि चटर्जी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और कथित तौर पर बुखार से पीड़ित थे. वह अभिनेता परमव्रत चट्टोपाध्याय द्वारा निर्देशित 'अभिजन' नामक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग कर रहे थे. यह भी पढ़े: COVID-19: स्टार वॉर्स एक्टर एंड्रू जैक की कोरोना वायरस के चलते हुई मौत
उन्होंने 1 अक्टूबर को भारतलक्ष्मी में शूटिंग किया, उनका अगला शूटिंग शेड्यूल 7 अक्टूबर को था. सत्यजित राय के अलावा वे मृणाल सेन के साथ भी काम कर चुके हैं. सौमित्र चटर्जी को फिल्मों में उनके अमूल्य योगदान के लिए 2012 में दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.