Banda Song: फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर बनी फिल्म Sam Bahadur का दूसरा गाना 'बंदा' हुआ रिलीज, 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जीवनी पर आधारित फिल्म 'सैम बहादुर' का दूसरा गाना 'बंदा' रिलीज हो गया है. गाने को गुलज़ार ने लिखा है और शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत दिया है. गाने में विक्की कौशल, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ​​नजर आ रहे हैं.

RSVP (Photo Credits: Youtube)

Banda Song: फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जीवनी पर आधारित फिल्म 'सैम बहादुर' का दूसरा गाना 'बंदा' रिलीज हो गया है. गाने को गुलज़ार ने लिखा है और शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत दिया है. गाने में विक्की कौशल, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ​​नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. KJo, Ekta, Kartik Unite for 2025 Release: करण जौहर,एकता कपूर और कार्तिक आर्यन नई फिल्म के लिए आए साथ, 2025 में स्वतंत्रता दिवस पर होगी रिलीज!

'बंदा' गाना फिल्म के नायक सैम मानेकशॉ के संघर्ष और उनके अदम्य हौसले को दर्शाता है. गाने में दिखाया गया है कि कैसे सैम मानेकशॉ ने कई चुनौतियों का सामना करते हुए भारत को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में जीत दिलाई थी. गाने में सैम मानेकशॉ के बचपन से लेकर उनके सैन्य जीवन के कई महत्वपूर्ण पड़ावों को दिखाया गया है.

देखें गाना:

गाने का संगीत बहुत ही उत्साहजनक और प्रेरित करने वाला है. गाने के बोल भी बहुत ही सशक्त हैं जो श्रोताओं के दिल को छू लेते हैं. विक्की कौशल की दमदार अदाकारी गाने में जान डाल देती है.

'बंदा' गाना इस फिल्म के लिए एक बेहतरीन एडिशन है. यह गाना फिल्म के ट्रेलर और पहले गाने 'बढ़ते चलो' की तरह ही दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

'सैम बहादुर' फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ​​भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला ने किया है. फिल्म 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Share Now

\