सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. फिल्म में सलमान और और नन्ही मुन्नी की बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया था. लेकिन फिल्म बजरंगी भाईजान के नन्ही मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा अब काफी बड़ी हो गई है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने नए नए वीडियो और फोटो शेयर करते रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो करीना कपूर खान के गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.
हर्षाली मल्होत्रा का ये वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. इसे सभी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. हर्षाली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मैं तुम्हे अपनी बाहों में ले जाउंगी. आप भी देखिए उनका ये मस्त मस्त डांस वीडियो.
View this post on Instagram
नन्ही मुन्नी का ये अंदाज देखने के बाद फैंस काफी हैरानगी जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ‘मुन्नी इतनी बड़ी हो गई’ तो वहीं तमाम यूजर्स डांस वीडियो पर प्यार बरसाते दिखाई दे रहे हैं.
वैसे हर्षाली साल 2014 में आई फिल्म बजरंगी भाईजान के बाद से किसी फिल्म में नहीं दिखाई दी हैं.