Ayushmann Khurrana on Kishore Kumar: किशोर कुमार ने मुझे ड्रीम गर्ल के लिए साहस दिया: आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना (Photo Credits: Instagram)

किशोर कुमार (Kishore Kumar) की 33वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को उन्हें याद करते हुए, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने उनका शुक्रिया अदा किया. दरअसल अभिनेता ने दिवंगत गायक को अपने करियर में सबसे असामान्य भूमिकाओं में से एक को निभाने का साहस का स्त्रोत बताया. आयुष्मान यहां साल 2019 की कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) में अपनी भूमिका की बात कर रहे हैं, जिसमें वह एक ऐसे पुरुष की भूमिका निभाते हैं, जो महिला की आवाज निकालने में सक्षम होता है, जिससे उन्हें जीवन में सफलता मिलती है और परेशानी भी होती है. बहुमुखी प्रतिभा के धनी किशोर कुमार को विभिन्न आवाजों में गाने की क्षमता के लिए जाना जाता था, जिसमें महिला आवाज भी शामिल थी.

आयुष्मान ने कहा, "जब आप उनकी फिल्म 'हाफ टिकट' पर नजर डालते हैं, तो 'आके सीधी लगी दिल पे' गीत में उन्होंने पुरुष और महिला दोनों स्वरों में गाया है. बहुत से लोगों को यह पता नहीं है, लेकिन उनकी बात ने ही मुझे विश्वास दिलाया कि मैं 'ड्रीम गर्ल' कर सकता हूं. मैंने इससे हिम्मत बढ़ाई, क्योंकि मेरे पास किशोर कुमार एक उदाहरण के तौर पर थे, जिन्होंने इसे बहुत अच्छी तरह से निभाया था." यह भी पढ़े: TIME 100 Most Influential People 2020: आयुष्मान खुराना ने टाइम के 100 प्रभावशाली लोगों में बनाई जगह, जाहिर की खुशी

आयुष्मान किशोर कुमार की जोखिम लेने की क्षमता से भी बहुत प्रेरित हैं. अभिनेता ने आगे कहा, "किशोर कुमार हमेशा एक संस्था की तरह रहे हैं, और वह एक बड़ी प्रेरणा रहे हैं. वह लीजेंड हैं, क्योंकि वह हमेशा रचनात्मक रूप से बेचैन और निडर थे, और मुझे उनकी विरासत के बारे में प्यार है. वह हमेशा प्रयोग करने और जोखिम लेने वालों में से थे."