Andhadhun Trailer: क्या सच में अंधे हैं आयुष्मान खुराना, ऐसे ही थ्रिल और सस्पेंस से भरी है यह फिल्म, देखें Video

फिल्म 'अंधाधुन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में हैं

फिल्म 'अंधाधुन' का ट्रेलर (Photo Credits : Youtube)

फिल्म 'अंधाधुन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में हैं. ट्रेलर काफी रोचक लगा रहा है. फिल्म में आयुष्मान एक अंधे म्यूजीशियन का किरदार निभा रहे हैं. उनकी जिंदगी में राधिका आप्टे की एंट्री होती है. उन्हें राधिका के साथ टाइम स्पेंड करना काफी अच्छा लगता है. फिर आयुष्मान तब्बू के यहां पियानो बजाने जाते हैं. इसके बाद एक मर्डर हो जाता है. पुलिस मर्डर की जांच के लिए आयुष्मान से पूछताछ करती हैं. ट्रेलर देखते वक्त इसी समय यह ख्याल मन में आता है कि क्या सच में इस फिल्म में आयुष्मान अंधे हैं ?

आयुष्मान ने खुद इस ट्रेलर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, " तुम वो नहीं देख सकते हो, जो मैं देख सकता हूं....या फिर शायद तुम देख भी पाओं. खुद के लिए देखों. देरी के लिए माफ़ी चाहता हूं पर यह रहा 'अंधाधुन' का ट्रेलर."

आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. उन्होंने 'एक हसीना थी', 'जॉनी गद्दार', 'बदलापुर' और 'एजेंट विनोद' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है. फिल्म 'अंधाधुन' 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

आयुष्मान खुराना इससे पहले फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में थी.

Share Now

\