फिल्म 'क्वाथा' में आर्मी ऑफिसर बनने के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की प्रशिक्षण ले रहे हैं आयूष शर्मा
आयूष शर्मा (Photo Credits: Instagram)

मुंबई : अभिनेता आयूष शर्मा (Aayush Sharma) अपनी अगली फिल्म 'क्वाथा' (Kwatha) में एक सेना अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अपनी भूमिका को पर्दे पर जीवंत करने के लिए वह मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) का प्रशिक्षण ले रहे हैं.

आयूष ने कहा, "मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के लिए अनुशासन और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है और मैं अपनी भूमिका में वह सब कुछ देना चाहता हूं, जो उसकी मांग है. मेरा किरदार एक अनुशासित सैन्य अधिकारी का है, जो निडर होने के साथ-साथ एक योद्धा की तरह लड़ता है. मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुझे एक्शन और अनुशासन को बेहतर ढंग से समझने में मदद कर रहा है."

यह भी पढ़ें : नच बलिए 9 के सेट पर रवीना टंडन को देख दीवाने हुए प्रभास, सलमान खान के गाने पर कर डाला ये खास डांस

'लवयात्री' के अभिनेता वर्तमान में उसी जिम में प्रशिक्षण ले रहे हैं जहां टाइगर श्रॉफ भी आते हैं. 'क्वाथा' का निर्माण सुनील जैन और आदित्य जोशी की 'कल्ट एंटरटेनमेंट' के अंतर्गत हो रहा है, और इसका निर्देशन करण ललित भूटानी कर रहे हैं.