फिल्म अभिनेत्री आयशा टाकिया को फोन पर मिली धमकी,पति ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

जिसके बाद उनको ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस देवेन भारती ने फोन किया और उनकी मदद की.

आयशा टाकिया (फ़ाइल फोटो )

मुंबई: फिल्म अभिनेत्री आयशा टाकिया को फोन पर लगातार धमकियां मिल रही है. जिसे लेकर उनका पूरा परिवार परेशान है. आयशा के पति फरहान आजमी ने इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. फरहान ने ट्वीट में नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज को भी टैग किया है. फरहान ने ट्वीट कर लिखा है- मेरी पत्नी, मां और बहन को एक अनजान शख्स परेशान कर रहा है. इतना ही नहीं, फरहान ने मुंबई पुलिस पर कोई एक्शन न लेने का आरोप भी लगाया है. फरहान ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि मुंबई पुलिस के डीसीपी दाहिया मेरे फोन कॉल्स और मैसेजेस का जवाब नहीं दे रहे है. उन्होंने मेरी पत्नी, मां और बहन के बैंक अकाउंट भी जबरन ब्लॉक कर दिए है.फरहान ने वो ट्वीट  ज्वाइंट कमिश्नर देवेन भारती के साथ भी शेयर किया जिसके बाद भारती ने उन्हें कॉल किया और उनकी मदद की

फरहान आज़मी ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार को परेशान करने वाला कोई और नहीं है. बल्कि उनका पूर्व  बिजनेस पार्टनर काशिफ खान  है. जिसने पास मेरे परिवार के लोगों का नंबर है.क्योंकि उसके साथ उनका किसी लेन देन को लेकर मनमुटाव चल रहा है

माना जा रहा है कि यही वो शख्स है जो फरहान की फैमिली को परेशान कर रहा है. 2004 में आई फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' से आयशा ने डेब्यू किया था. इसके बाद वे शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'दिल मांगे मोर' में नजर आईं. अभय देओल के साथ उनकी रोमांटिक फिल्म 'सोचा न था' (2004) दर्शकों द्वारा खासी पसंद की गई. 2009 में रिलीज सलमान और आयशा स्टारर फिल्म 'वॉन्टेड' सुपरहिट थी. 2009 में ही आयशा ने रेस्त्रां ओनर और समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. 2013 में उन्होंने बेटे मिकाइल को जन्म दिया था.

Share Now

\