ड्रग्स मामले में Aryan Khan को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा, NCB के दफ्तर में बितानी होगी आज की रात

हाल ही में इस केस में एक विदेशी नागरिक की भी गिरफ्तारी हुई है. जिसके बाद ये केस और मजबूत हो गया है ऐसा माना जा रहा था. जिसके बाद अब कोर्ट ने ये अहम फैसला सुनाया है.

आर्यन खान (Image Credit: Yogen Shah)

ड्रग्स केस में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान को मुंबई के मेट्रोपॉलिटिन कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुना दिया है. मुंबई की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आर्यन के साथ बाकी 7 आरोपियों को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जबकि वहीं उनके वकील ने तुरंत जमानत याचिका दाखिल कर दी गई है. हालांकि अब इस याचिका पर कल सुबह 11 बजे सुनवाई की जायेगी.

आपको बता दे कि इस सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील की तरफ से कहा गया कि रेव पार्टी से मेरा कोई लेना देना नहीं है. मैं केवल प्रतीक गामा को जानता हूं उसने ही पार्टी में बुलाया था. 1300 लोगों में केवल 8 लोगों को ही गिरफ्तार किया गया. पिछले 2 रातों से मुझसे कोई पूछताछ नहीं की गई. जब तक मुख्य आरोपी नहीं मिल जाते आर्यन को बंधक बनाकर नहीं रखा जा सकता. इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान NCB ने कहा कि मामले की तफ्तीश के लिए हमें सोमवार तक आर्यन खान की कस्‍टडी की जरूरत है.

आर्यन खान की बेल याचिका पर अब शुक्रवार सुबह 11 बजे कोर्ट में सुनवाई की जाएगी. आर्यन के साथ बाकी 7 आरोपियों को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जिनसे अब एनसीबी पूछताछ नहीं कर सकती है. हालांकि आज की रात उन्हें एनसीबी के दफ्तर में ही बितानी होगी.

Share Now

\