कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 'द केयर कॉन्सर्ट' में परफॉर्म करेंगे अरमान मलिक, नेहा कक्कड़
अरमान मलिक और नेहा कक्कड़ उन टॉप गायक-गायिकाओं की फेहरिस्त में शामिल हैं, जो टी-सीरीज और 93.5 रेड एफएम द्वारा आयोजित डिजिटल इनीशिएटिव 'द केयर कॉन्सर्ट' में परफॉर्म करेंगे.
अरमान मलिक (Armaan Malik) और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) उन टॉप गायक-गायिकाओं की फेहरिस्त में शामिल हैं, जो टी-सीरीज और 93.5 रेड एफएम द्वारा आयोजित डिजिटल इनीशिएटिव 'द केयर कॉन्सर्ट' में परफॉर्म करेंगे.
आज (11 अप्रैल) शाम 6 बजे से होने वाले कार्यक्रम में 15 से ज्यादा कलाकार अपने घर से परफॉर्म करेंगे. इस कॉन्सर्ट की एक और खास बात यह है कि डोनेशन के लिए दिए लिंक के जरिए आप पीएम केयर्स फंड में अपनी इच्छानुसार राशि दान कर सकते हैं. ये भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ का खुलासा, गायकों की कमाई गानें से कम और कॉन्सर्ट्स से ज्यादा होती है
आगामी लाइव डिजिटल कॉन्सर्ट 'द केयर कॉन्सर्ट' (The Care Concert) में परफॉर्म करने वाले 5 शीर्ष गायक-गायिकाओं में अदनान सामी (Adnan Sami), हनी सिंह (Honey Singh), तुलसी कुमार (Tulsi Kumar), अरमान व अमान मलिक और नेहा कक्कड़ हैं.