Mother’s Day 2020: अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और अपनी दिवंगत मां ग्वेन रामपाल की फोटो शेयर कर मदर्स डे किया विश
देशभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में हर कोई अपनी मां के प्रति प्यार जता रहा हैं . इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने भी अपनी मां ग्वेन रामपाल के लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखकर मदर्स डे विश किया हैं.
वो कहते हैं ना की मां की ममता का मोल नहीं होता. यह भी कहा जाता है कि भगवान हर जगह आ नहीं सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया है. मां शब्द ही त्याग, विश्वास और ममता का रूप होती हैं. मां के प्रति प्यार अपने प्यार को जताने के लिए वैसे तो किसी दिन की जरुरत नहीं है, पर इस मदर्स डे पर एक दिन ही सही हम अपने प्यार का इजहार मां से कर सकते है. देशभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में हर कोई अपनी मां के प्रति प्यार जता रहा हैं . इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने भी अपनी दिवंगत मां ग्वेन रामपाल (Gwen Rampal) के लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखकर मदर्स डे (Mothers Day) के मौके पर याद किया है.
अर्जुन रामपाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मां ग्वेन रामपाल के साथ फोटो शेयर कर उन्हें मदर्स डे की शुभकामनाए दी हैं. अर्जुन की मां का 2 साल पहले निधन हो गया था. लेकिन मदर्स डे के मौके पर अर्जुन ने मां के साथ फोटो शेयर करते हुए प्यार भरा संदेश लिखा है, "वह सबसे सुंदर आत्मा है. वो मेरी मां हैं. आप सभी माताओं को मातृ दिवस की शुभकामनाए." यह भी पढ़े: अर्जुन रामपाल दिल्ली के बढ़ते प्रदुषण से नाखुश, ट्वीट कर कहा- शहर में आज हालात बिल्कुल बदतर हो गए हैं
अर्जुन ने अपनी मां के सन्मान के लिए यह प्यारा सा मैसेज लिखा है तो वहीं अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिड्स (Gabriella Demetriades) को मदर्स डे विश किया है. गैब्रिएला और अर्जुन रामपाल का एक प्यारा सा बेबी है. अर्जुन ने अपने बेटे की ओर से गैब्रिएला को विश करते हुए लिखा है, "वो नई नई मां बनी हैं. उसका यह मां का रूप बहुत ही अच्छा है. हैप्पी फर्स्ट मदर्स डे."
इस मदर्स डे पर अर्जुन ने अपनी मां और अपनी बेटे की मां का सन्मान करते हए उन्हें 'मदर्स डे' की बधाई दी है.