Bollywood Drugs Case: अर्जुन रामपाल ने NCB के सामने पेश होने के लिए मांगा समय, बिजी होने के चलते आज नहीं होंगे हाजिर
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से इस मामले में पूछताछ की गई थी. दोनों से कई घंटों तक पूछताछ की गई थी.
Arjun Rampal Summoned By NCB: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल को आज ड्रग्स केस मामले में पूछताछ के लिए ने NCB ने समन जारी किया था. लेकिन अब अभिनेता ने व्यस्तता का हवाला देते हुए आज हाजिर ना हो पाने में असमर्थता जताई है. अर्जुन रामपाल ने NCB से 21 दिसंबर तक समय मांगा है. आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से इस मामले में पूछताछ की गई थी. दोनों से कई घंटों तक पूछताछ की गई थी.
आपको बता दे कि इससे पहले अर्जुन रामपाल ने डॉक्टर की सलाह पर दवाई लेने की बात कही थी. जबकि NCB ने उसे मान्य नहीं किया था. जिसके बाद से कई बार उनका नाम मामले आ चुका है. ऐसे में अर्जुन ने अगली सुनवाई के लिए 21 दिसंबर तक समय मांगा है. यह भी पढ़े: Arjun Rampal Summoned By NCB: अर्जुन रामपाल से ड्रग्स केस में दोबारा होगी पूछताछ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भेजा समन
बॉलीवुड ड्रग्स मामले में अब तक श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह के नाम भी आ चुके हैं. ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया को जेल की हवा भी खानी पड़ चुकी है.