मुंबई: अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने कहा है कि दिल्ली (Delhi) की हवा बिल्कुल सांस लेने के लायक नहीं है और उनका मानना है कि अब समय आ गया है कि राष्ट्रीय राजधानी को बचाने के लिये लोग सही कदम उठायें. रामपाल शनिवार को दिल्ली पहुंचे और ट्विटर पर उन्होंने अपनी हालत बयां की. उन्होंने ट्वीट किया अभी अभी दिल्ली पहुंचा हूं. यहां की हवा बिल्कुल सांस लेने के काबिल नहीं है. शहर की आज जो हालत हो गयी है वह वाकई में बदतर है.
प्रदूषण साफ नजर आ रहा है, चारों ओर गहरा धुंध छाया हुआ है. लोगों ने मास्क पहन रखा है. आखिर किसी को जागने के लिये और सही कदम उठाने के लिये कितनी और आपदाओं की जरूरत है? अगर हमलोग गलत हों तो बताइये? दिल्ली बचाओ.
Just landed in Delhi,the air here is just unbreathable.Absolutely disgusting what has become of this city.The pollution is visible, dense smog. People arein masks. How much more disaster does one need to wake up and do the right thing? Tell ourselves we are wrong. #DelhiBachao
— arjun rampal (@rampalarjun) November 2, 2019
यह भी पढ़ें :अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने पोस्ट की बोल्ड फोटो, उड़ाए फैंस के होश
आधिकारिक आंकड़े के अनुसार शहर का कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 10 बजे तक 407 था. शुक्रवार को शाम चार बजे यह 484 था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में शनिवार सुबह 10 बजे एक्यूआई क्रमश: 459 और 452 था और शुक्रवार शाम चार बजे यह 496 था.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच एक्यूआई खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब और 401 एवं 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.