एक बार फिर साथ नजर आए  LoveBirds अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा, देखें Video
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Photo Credits: Instagram)

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के अफेयर की चर्चा इन दिनों जोरो शोरों से हो रही हैं. अर्जुन और मलाइका को कई दफा साथ में स्पॉट किया जा चुका है. हाल ही में सोशल मीडिया पर भी एक तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में अर्जुन और मलाइका की नजदीकियों के बारे में साफ पता लग रहा था. अब एक बार फिर से मलाइका और अर्जुन साथ नजर आए हैं. बीती रात अर्जुन और मलाइका मुंबई के एक रेस्‍टोरेंट में ड‍िनर करने के ल‍िए पहुंचे थे. जैसे ही दोनों रेस्‍टोरेंट से बाहर निकले, मीडिया की नजरें उन पर पड़ी. इसके बाद अर्जुन कपूर कैमरा में कैद होने से बचते हुए नजर आए

मलाइका और अर्जुन एक साथ काफी अच्छे लग रहे थे. जहां मलाइका हमेशा की तरह ग्लैमरस अवतार में नजर आई, वहीं अर्जुन ने अपने चेहरे को एक मास्क से ढक रखा था. दरअसल, अर्जुन कपूर इन दिनों आशुतोष गोवारिकर की फ‍िल्‍म 'पानीपत' के लिए अपना लुक छिपा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अर्जुन ने इस फिल्म के लिए अपने सारे बाल मुंडवा लिये हैं.

 

View this post on Instagram

 

#mallaikaarorakhan #arjunkapoor #maheepkapoor #sanjaykapoor and #karanjohar snapped in Juhu @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

हाल ही में ऐसी भी खबर सामने आई थी कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा साल 2019 में शादी कर सकते हैं. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है, यह तो वक्त आने पर ही पता लगेगा. यह भी पढ़ें:- अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की बढ़ रही हैं नजदीकियां, यह तस्वीर है सबूत